सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने उन्हें खास अंदाज में सम्मानित किया है। दरअसल, महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के अवसर पर प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में सोमवार को उनके नाम पर एक गेट का अनावरण किया गया। ज्ञात हो कि तेंदुलकर सोमवार को 50 साल के हो गए हैं। उन्होंने एससीजी में पांच टेस्ट मैचों में 157 की औसत से 785 रन बनाए जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 241 रहा। मीडिया की माने तो तेंदुलकर ने भारत के बाहर एससीजी को अपना पसंदीदा क्रिकेट मैदान करार दिया। सचिन तेंदुलकर के अलावा एससीजी में ब्रायन लारा के 277 रन की पारी के 30 साल पूरे होने पर वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर भी एक गेट का अनावरण किया गया। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा अब डोनाल्ड ब्रैडमैन, एलन डेविडसन और आर्थर मौरिस के क्लब में शामिल हो गए हैं जिनके नाम पर एससीजी में गेट हैं।
International cricketing greats Brian Lara and Sachin Tendulkar have today had a set of gates named in their honour at the Sydney Cricket Ground 🏏https://t.co/ZayqoxLBUH
— Sydney Cricket Ground (@scg) April 24, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SachinTendulkar #BrianLara #SydneyCricketGround #SachinTendulkar50thbirthday #Tendulkar #Cricket #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें