एमपी में आए दिन किसी न किसी वजह से हादसे हो रहे है। अब एक दर्दनाक हादसा का मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गौशाला चौक में कल छज्जा ढह जाने से यह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया गया कि, परिजन जब धूप का आनंद ले रहे थे, तभी पुराने भवन का छज्जा उन लोगों पर आ गिरा। इस हादसे में 2 की जान चली गई। जबकि एक जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
मीडिया की माने तो, मामले की सूचना पुलिस एवं नगर निगम को दी गई। जिसके बाद टीम रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से मलबा को हटाया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के गौशाला चौक के निकट रमेश अग्रवाल के पुराने भवन का छज्जा गिरने से सुशीला देवी अग्रवाल व उनकी पोती कौशिकी की मौत हो गई जबकि रमेश अग्रवाल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



