सतना: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के सतना में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बीच बाजार पन्नीलाल चौक स्थित राजेश ऑर्नामेंट के ज्वेलरी शॉप में छापेमार कार्रवाई की। जबलपुर से आई टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई से दूसरे ज्वेलरी शाॅप संचालकों के बीच हड़कंप मच गया। बता दें कि यह कार्रवाई कर चोरी की शिकायतों के बाद की गई है। जीएसटी टीम ने शोरूम का शटर बंद कर दिया है।
टीम खरीद-बिक्री के साथ अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस जांच में बडी कर चोरी का खुलासा हो सकता है। हालांकि यह कार्रवाई लगातार अभी जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि संचालक द्वारा कितने की कर चोरी की गई है। जीएसटी टीम द्वारा दुकान संचालक से पूछताछ कर जरूरी दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के लिए बोला गया है। बता दें कि जानकारी होने पर स्टेट व सेंट्रल जीएसटी की टीम द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala