2001 में आई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल इन दिनों तहलका मचा रहा है। 22 वर्ष के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म का दूसरा पार्ट ‘गदर 2’ लेकर आ रहे है, चर्चा है कि यह फ़िल्म 2023 में रिलीज होगी। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ इन दिनों सुर्खियों में है। अब इस फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तारा सिंह को जबरदस्त एक्शन करता देखा जा सकता है। इसी बीच ‘गदर 2’ के सीक्वेंस के बाद अब फिल्म के सेट से कुछ फोटो वायरल हो रही है। डायरेक्टर के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने ‘गदर 2’ के एक्शन सीक्वेंस के बारे में बताया कि फिल्म में ऐसे सीन्स हैं जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखें होंगे।
बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ लगातार सुर्खियों में है। फैंस अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को तारा सिंह और सकीना की लवस्टोरी देखने को मिलेगी। गदर अबतक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। जिसके डायलॉग आज भी फेमस है, अब फिल्म के सेट से कुछ वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं।
Image Courtesy : IMDB
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें