समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें हार्ट में परेशानी के बाद दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आजम खान के हार्ट में स्टंट डाला गया है। उन्हें पिछले सोमवार को गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पिछले कुछ समय से आजम खान की तबीयत लगातार बिगड़ रही है इसी कारण से उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भी भर्ती किया गया। अगस्त में भी आजम खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उन्हें सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजम खान के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट में एक स्टंट डाला गया है।