समय से पांच घंटे पहले उड़ी अमृतसर-सिंगापुर फ्लाइट, DGCA ने लिया संज्ञान

0
214
समय से पांच घंटे पहले उड़ी अमृतसर-सिंगापुर फ्लाइट, DGCA ने लिया संज्ञान
समय से पांच घंटे पहले उड़ी अमृतसर-सिंगापुर फ्लाइट, DGCA ने लिया संज्ञान

अमृतसर: श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार शाम को कई यात्रियों की ओर से जमकर हंगामा किया। यह सारे यात्री सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। मगर यहां आकर उन्हें पता चला कि शाम 7:55 पर जाने वाला स्कूट एयरलाइन का विमान अपने समय से पांच घंटे पहले तीन बजे ही उड़ान भर चुका है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, डीजीसीए ने इस मामले को लेकर बयान दिया है कि डीजीसीए उस मामले की जांच कर रहा है जहां सिंगापुर जाने वाली स्कूट एयरलाइंस (सिंगापुर की एयरलाइन) की उड़ान ने निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले उड़ान भरी, जिससे अमृतसर हवाई अड्डे पर 30 से अधिक यात्री छूट गए।

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार स्कूट एयरलाइन के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ई-मेल भेजकर सभी यात्रियों को विमान के रि-शेड्यूल होने के बारे में सूचित किया था। ऐसे में बहुत सारे यात्री तय समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। जो यात्री नहीं आए, उनके नाम की बार-बार घोषणा भी की जाती रही लेकिन यात्रियों का कहना है कि उनको कोई ई-मेल नहीं मिला। अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को स्कूट एयरलाइन का एक विमान अपने पूर्व निर्धारित समय से पांच घंटे पहले रवाना हो गया। इससे 35 यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए। सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे 35 यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Amritsar #DGCA #ScootAirline #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here