उप्र : ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भारत के इतिहास से लोगों को जागरुक करने वाली फिल्म है-सीएम योगी

0
219

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के लोकभवन में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को देखने के बाद इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास से लोगों को जागरुक करने वाली फिल्म है।

फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है। लोकभवन में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में सीएम योगी ने फिल्म देखने के बाद इसकी घोषणा की है।

पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म को सीएम योगी ने मंत्रियों सहित लोकभवन ऑडिटोरियम में देखा। सीएम योगी ने कहा कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि इतिहास से लोगों को जागरूक करने जैसी भी है। राष्ट्र निर्माण के लिए इसी प्रकार की ही फिल्मों का बनना बहुत जरूरी है। अक्षय कुमार ने भी सभी का आभार जताया और कहा कि, सीएम योगी ने जिस मन से इस फिल्म को देखा उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अक्षय कुमार ने आगे कहा कि समय-समय पर बॉलीवुड में फिल्मों का फ्लेवर बदलता रहता है। फिलहाल, इस समय राष्ट्रभक्ति की फिल्मों का फ्लेवर चल रहा है। अक्षय कुमार ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने भी कहा कि वर्ष 2014 के बाद से वह लगातार इसी तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here