सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार, आठ सीटों वाले मोटर वाहनों में कम से कम छह एयरबैग लगाना अनिवार्य करेगी।
इंटेल इंडियाज सेफ्टी पायनियर्स कॉन्फ्रेंस 2022 को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि देश भर में प्रतिवर्ष दुर्घटनाओं में लगभग एक लाख 50 हजार लोगों की मौत होती है। एयरबैग, वाहन में यात्रा कर रहे व्यक्ति के लिए बचाव और सुरक्षा प्रणाली है जो दुर्घटना के दौरान चालक और वाहन के डैश-बोर्ड के बीच अवरोध का काम करती है जिससे गंभीर चोट की आशंका रोकी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री समेत सभी पक्षों के सहयोग की आवश्यकता है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जनवरी महीने में कहा था कि टकराव के दौरान मोटर वाहनों के यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर) 1989 में सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
courtesy newsonair