सरकार कच्‍चे तेल की कीमतें नियंत्रित करने के लिए समुचित कार्रवाई करेगी

0
235

सरकार ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच भौगोलिक और राजनीतिक तनाव के कारण वैश्विक आपूर्ति बाधित हुई है। इससे कच्‍चे तेल, गैस, खाद्य तेल और उर्वरकों सहित विभिन्‍न वस्‍तुओं की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। आज लोकसभा में लिखित उत्‍तर में वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार वैश्विक कीमतों और देश की व्‍यवस्‍था पर उसके प्रभाव पर पूरी नजर रखे हुए है। उन्‍होंने कहा कि कच्‍चे तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने और किसी एक क्षेत्र से कच्‍चे तेल पर निर्भरता का जोखिम कम करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां पश्चिम एशियाई देशों, अफ्रीका, उत्‍तरी अमरीका और दक्षिण अमरीका जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों से तेल खरीद रही हैं। उन्‍होंने कहा कि केंद्र बाजार में कीमतों में तेजी से घट बढ को कम करने और कच्‍चे तेल की कीमतों में वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए रणनीतिक भंडार से तेल जारी करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here