सरकार ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 17 करोड़ 90 लाख से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड मुहैया कराए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉक्टर भारती पवार ने कल राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य देखभाल योजना है। इसके अंतर्गत पीड़ित परिवार को वार्षिक पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है। इस योजना का उद्देश्य देशभर में 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ पहुंचाना है। इस योजना के अंतर्गत तीन करोड 28 लाख से अधिक लोग उपचार की सुविधा ले चुके हैं। डॉ. भारती पवार ने बताया कि ओडिशा और दिल्ली इस योजना में शामिल नहीं हुए हैं, जबकि जनवरी 2019 में पश्चिम बंगाल इस योजना से हट गया था। डॉ. पवार ने कहा कि इस योजना से देश में इलाज में आने वाले महंगे इलाज खर्च में काफी कमी हुई है।
courtesy newsonair