सरकार ने अग्निवीरों के लिए ट्रेनिंग पूरी करने के बाद CAPF-असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण का किया ऐलान

0
226

केन्द्र सरकार ने एलान किया है कि, वह सेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत चुने गए युवाओं को 4 वर्ष पूरे करने के पश्चात् CAPF और असम राइफल्स जैसे बलों में 10 प्रतिशत आरक्षण देगा। गृह मंत्रालय की तरफ से ट्वीट में कहा गया है कि अग्निवीरों को इन दोनों केंद्रीय बलों में भर्ती के लिए उम्र की अधिकतम सीमा से भी तीन साल ज्यादा तक की छूट मिलेगी। वहीं, अग्निवीरों के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष की होगी।

@HMOIndia ने ट्विट कर बताया कि, “गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है। और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।”

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here