सरकार ने डीजल पर बढ़ाया टैक्स

0
197

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के साथ ही सरकार ने एक बार फिर विंडफॉल टैक्स में बढ़ोत्तरी का फैसला कर लिया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, इसके तहत सरकार ने डीजल के निर्यात पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। ताजा वृद्धि के बाद अब डीजल पर विंडफॉल टैक्स बढ़कर एक रुपये प्रति लीटर हो गया है। दूसरी ओर सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादन किए जाने वाले कच्चे तेल पर कर में कटौती की गई है। हालांकि इस बदलाव का आम उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह फैसला रिलायंस और ओएनजीसी जैसी रिफाइंड तेल

केंद्र सरकार ने विंडफॉल टैक्स में प्रति टन 900 रुपए की कटौती की है। लेकिन डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दिया है। ताजा अपडेट के मुताबिक सरकार ने डीजल पर प्रति लीटर 50 पैसे की एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है। मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार ब्रेंट क्रूड की कीमत मंगलवार को सुबह 74 डॉलर प्रति बैरल के भी नीचे फिसल गया है। घटती कीमतों के चलते केंद्र सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को घटा दिया है। इसे 3500 रुपए प्रति टन कर दिया है, जो कि पहले 4400 रुपए प्रति टन था। इससे पहले मार्च के पहले ही हफ्ते में सरकार ने टैक्स में बढ़ोतरी किया था। विदित हो कि, विंडफॉल टैक्स किसी विशेष कंपनी या इंडस्ट्री को हुए अचानक बड़े प्रॉफिट पर लगाया गया हाई टैक्स रेट है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here