देश भर में सरकार ने अपने सभी संरक्षित स्मारकों और स्थलों पर 5 से 15 अगस्त तक आगुंतकों और पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क कर दिया है। पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने बताया कि आज़ादी का ‘अमृत महोत्सव’ और 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों के उपलक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक ने बताया कि इस वर्ष 5 से 15 अगस्त तक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारकों और स्थलों में प्रवेश के लिये, कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
Courtesy & Image Source : newsonair.gov.in