सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अगले छह महीने के लिए और बढ़ाई

0
198

सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना की अवधि और छह महीने के लिए बढ़ा दी है। अब इस वर्ष सितंबर तक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगी। यह घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को पहले की तरह इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। योजना का पांचवां चरण इस माह के अंत में समाप्‍त होना था। सितंबर 2022 तक इस योजना पर 80 हजार करोड़ रुपए और खर्च होंगे। योजना के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत प्रत्‍येक लाभार्थी को हर महीने पांच किलोग्राम अनाज नि:शुल्‍क प्राप्‍त हो रहा है।

इस बीच, उत्‍तर प्रदेश सरकार ने भी राज्‍य में नि:शुल्‍क राशन योजना अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। यह निर्णय कल मंत्रिमण्‍डल की पहली बैठक में किया गया। बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि नि:शुल्‍क राशन योजना से राज्‍य के 15 करोड लोग लाभान्वित होंगे। योजना पर तीन हजार 270 करोड रूपये का खर्च आएगा।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here