आज सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार ने फर्जी खबरें फैलाने वाले कई यू-ट्यूब चैनलों के विरूद्ध कार्रवाई की है। राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 94 यू-ट्यूब चैनलों, 19 सोशल मीडिया एकाउंट्स और 747 यूआरएल को प्रतिबंधित किया है। संसद में विपक्ष के विरोध पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वस्तु और सेवा कर वृद्धि, अग्निपथ योजना और कोविड टीकाकरण को लेकर अफवाहें फैलाने के लिए विपक्ष जिम्मेदार है। उन्होंने पूछा कि वस्तु एवं सेवा कर परिषद की बैठक में विपक्ष शासित राज्यों ने कोई आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि अग्निपथ योजना को लेकर दुष्प्रचार किया गया।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @sansad_tv