मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने फिरोजपुर-पट्टी रेल लिंक परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसकी कुल लंबाई 25 किलोमीटर अधिक होगी। इस परियोजना के पूरा होने पर फिरोजपुर और अमृतसर के बीच की दूरी 196 किलोमीटर से घटकर लगभग 100 किलोमीटर रह जाएगी।
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज चंडीगढ़ में इस परियोजना की घोषणा करते हुए कहा कि इस पर सात अरब 64 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत आएगी। इसमें एक सौ 66 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए होंगे। परियोजना की पूरी लागत रेलवे द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने पंजाब के मुख्य सचिव को भूमि अधिग्रहण के शीघ्र अनुरोध के लिए पत्र लिखा है।
इस परियोजना से लगभग 10 लाख लोगों को लाभ होगा तथा लगभग ढाई लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



