मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार ने भारतीय किसानों के कल्याण और हितों को वरीयता देने के लिए अमेरिका के कृषि उत्पादों के आयात की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। भोपाल में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नया भारत विश्वास से परिपूर्ण है। नए भारत को अपने लोगों के हितों की रक्षा करने में किसी का भय नहीं है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि सरकार किसी ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगी जो भारतीय किसानों और मछुआरों के हितों के विरुद्ध हो। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के 144 करोड़ नागरिकों को दैनिक उपयोग के लिए स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने के आह्वान का भी उल्लेख किया। इससे अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और नए रोजगार सृजित होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें