सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी, MP में आधे से ज्यादा सहायक प्राध्यापक पद रिक्त

0
36

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि राज्य में पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं हैं।सरकारी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों के 12,895 पद हैं, जिनमें 7,498 पद खाली हैं। जानकारी के मुताबिक, 4,015 पदों पर अतिथि विद्वानों को रखकर काम चलाया जा रहा है।राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों का हाल भी कुछ ऐसा ही है। इनमें 1,069 सहायक प्राध्यापकों के पद स्वीकृत है लेकिन 793 खाली हैं। पांच विश्वविद्यालयों में तो एक भी सहायक प्राध्यापक नहीं हैं।

यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोमवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय और संजय उइके के प्रश्नों के लिखित उत्तर में दी।सरकारी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों के 12,895 पद स्वीकृत

जौरा से विधायक पंकज उपाध्यक्ष ने प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों की स्थिति को लेकर प्रश्न किया।लिखित उत्तर में विभागीय मंत्री ने बताया कि सरकारी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों के 12,895 पद स्वीकृत हैं। इनमें केवल 5,397 ही भरे हैं। रिक्त पदों पर अतिथि विद्वानों को रखकर अध्यापन का काम कराया जा रहा है।

पांच विश्वविद्यालयों में एक भी असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं
सरकार द्वारा हाल के वर्षों में खोले गए पांच विश्वविद्यालयों में एक भी सहायक प्राध्यापक पदस्थ नहीं है। इनमें शामिल हैं:

राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा
क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना
क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर
रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर
इन संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से अतिथि शिक्षकों या अन्य विषयों के शिक्षकों के सहारे चल रही है।

93 विषयों में नहीं है कोई भी शिक्षक
17 विश्वविद्यालयों में कुल 93 विषय ऐसे हैं जिनमें एक भी स्थायी सहायक प्राध्यापक नियुक्त नहीं है। उदाहरण के लिए:

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर – अर्थशास्त्र, अंग्रेज़ी, इतिहास, संस्कृत, समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन – दर्शनशास्त्र, पर्यावरण प्रबंधन, सांख्यिकी, वाणिज्य, संस्कृत
तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना – B.Sc., M.A., M.Com, PGDCA, B.Lib., M.Lib.
एपीएस विश्वविद्यालय, रीवा – व्यवसायिक अर्थशास्त्र, रूसी भाषा, मनोविज्ञान
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर – जनजातीय अध्ययन, एविएशन टूरिज्म, कृषि विज्ञान
चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय – योग, एग्री बिजनेस, समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, फ्रूट टेक्नोलॉजी

सिर्फ 276 सहायक प्राध्यापक संभाल रहे हैं पूरा दायित्व
पूरे प्रदेश की 17 विश्वविद्यालयों में केवल 276 असिस्टेंट प्रोफेसर ही नियुक्त हैं। बाकी की पढ़ाई अतिथि विद्वानों और समान विषयों के शिक्षकों से करवाई जा रही है।

सरकार ने स्थिति स्वीकार की
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में इस स्थिति को स्वीकारते हुए कहा कि अधिकांश पद रिक्त हैं। जहाँ स्थायी शिक्षक नहीं हैं, वहाँ गेस्ट फैकल्टी या अन्य विषयों के शिक्षक अस्थायी रूप से कक्षाएं ले रहे हैं। साथ ही, अन्य विभागों की शिक्षक आवश्यकताओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।

विधायक संजय उइके ने उठाया मुद्दा
यह जानकारी विधायक संजय उइके के प्रश्न के लिखित उत्तर में दी गई, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्तियों की स्थिति और छात्रों की पढ़ाई के प्रबंधों की जानकारी मांगी थी।

ग्रंथपाल के 346 पद खाली

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में ग्रंथपाल के 582 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 236 भरे हुए हैं यानी 346 खाली हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here