सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दबंग खान के चाहने वालों की ये बेसब्री फिल्म रिलीज तक बनी रहे, इसके लिए मेकर्स भी एड़ी से चोटी का दम लगा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही टाइगर-3 से सलमान खान का ‘टाइगर का मैसेज’ वीडियो आउट हुआ था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी। मीडिया की माने तो फिल्म इस साल दिवाली में सिनेमाघरों में एंट्री लेगी। हालांकि, मूवी दिवाली के दिन या उसके आसपास रिलीज होगी, डेट को लेकर ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म का ट्रेलर आज से 12 दिनों के बाद यानी 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है।
टाइगर 3 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। वाईआरएफ ने सोशल मीडिया पर लिखा – ‘टाइगर 3 ट्रेलर 16 अक्टूबर को दहाड़ने के लिए तैयार है। टाइगर 3 दिवाली पर सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SalmanKhan #Tiger3 #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें