बिहार में सहरसा-दरभंगा रेल खंड पर सुपौल-निर्मली से होते हुए रेल यातायात 88 वर्ष बाद फिर बहाल हो गया है। वर्ष 1934 में भूकंप के कारण इस रेल खंड पर यातायात रोक दिया गया था।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस रेल खंड पर नवनिर्मित रेललाइन का उद्घाटन किया। श्री वैष्णव ने कहा कि इस खंड पर रेल सेवा की बहाली कोसी नदी के दोनों किनारों पर रहने वाले लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी। श्री वैष्णव ने कहा कि बिहार में रेल बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं के विकास के लिए इस वर्ष 6 हजार छह सौ करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने झांझरपुर-सहरसा डेमू विशेष यात्री रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
courtesy newsonair