उप्र: सहारनपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने सर्विस लेन पर खड़े 6 लोगों को टक्कर मार दी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार हुए हादसे में 3 की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 घायल है। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से भाग गया। हादसा थाना नागल में गागलहेड़ी-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नागल बस स्टैंड पर शनिवार को काफी भीड़भाड़ थी। जहां हादसा हुआ उसके ठीक पहले ओवर ब्रिज आकर उतरता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की स्पीड ज्यादा थी, ऐसे में वह ओवर बिज्र से उतरने के दौरान अनियंत्रित हो गया। ट्रक सर्विस लेन में घुस गया और वहां खडे़ लोगों को टक्कर मारता हुआ निकल गया। आसपास खड़े लोग चिल्लाते हुए ट्रक चालक को रुकने के लिए कहा। तभी वह ट्रक को किनारे खड़ा कर भाग गया। दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस जानकारी जुटा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें