साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्‍म ‘सालार पार्ट 1-सीजफायर’ आज OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर करेगी स्‍ट्रीम

0
77
Source: @Netflix_INSouth
Source: @Netflix_INSouth

साउथ अभिनेता प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि, फिल्‍म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं अब फाइनली ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ का ओटीटी पर इंतजार खत्म होने वाला है। मीडिया की माने तो, यह फिल्म आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्‍ट्रीम करेगी।

जानकारी के अनुसार,  फिल्म आज, 20 जनवरी को स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी। फिल्म तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु में उपलब्ध होगी। निर्माताओं ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि फिल्म ओटीटी पर हिंदी में रिलीज होगी या नहीं। दुनियाभर में यह फिल्म 700 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह फिल्म दोस्ती की मूल भावना पर आधारित है, जिसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ‘KGF’ के निर्देशक प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में प्रभास का शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bollywood #Prabhas #SalaarCeaseFire

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here