साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म ‘देवरा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। देवरा जूनियर एनटीआर की कोरटाला शिवा के साथ आने वाली फिल्म 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। बता दें कि, फिल्म में जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज, शाइन टॉम चाको और कई दिग्गज कलाकार एहम किरदारों में दिखाई देंगे। वहीं मेकर्स ने आज ‘देवरा’ का टीजर रिलीज कर दिया है।
मीडिया की माने तो, अब ‘देवरा’ का टीजर सामने आ चुका है, जिसमें एनटीआर धांसू एक्शन करते नजर आ रहे हैं। जूनियर एनटीआर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘देवरा’ का टीजर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, यहा #देवरा की झलक है। फिल्म का पहला भाग 5 अप्रैल, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
Here’s the #DevaraGlimpse… https://t.co/Ag4OQS122F
— Jr NTR (@tarak9999) January 8, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bollywood #Devra
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें