सारा से लेकर सिद्धार्थ तक, टी-सीरीज के ऑफिस में गणपति दर्शन करने पहुंचे

0
223

बॉलीवुड सेलेब्स की लोकप्रियता ऐसी है कि वह जहां जाते हैं उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं। इन दिनों जब मुंबई में गणेश उत्सव की काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है, तो इस मौके पर बीटाउन सेलेब्स भी गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में भूषण कुमार के टी-सीरीज ऑफिस में गणपति बप्पा की पूजा रखी गई थी। इस दौरान कई सेलेब्स को एक साथ वहाँ पर स्पॉट किया गया। इन दिनों मुंबई में गणेश उत्सव को लेकर काफी धूम-धाम देखने मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी कई सेलेब्स गणपति बप्पा के दर्शन के लिए एक साथ इकट्ठे हुए हैं। मीडिया की माने तो, बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा मु्ंबई के टी-सीरीज ऑफिस में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। उन्होंने मैरून शेड का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ था। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार काले रंग का कुर्ता आउटफिट में बप्पा के दर्शन करते कैमरे में कैद हुए। एक्ट्रेस सारा अली खान सफेद रंग के एथनिक में बेहद प्यारी लग रही थीं। बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया टी-सीरीज के ऑफिस में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान डीनो हाथ जोड़कर बप्पा की पूजा करते नजर आए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here