मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या और राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में पांच शूटर गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में बुधवार को मुठभेड़ के बाद इनको पकड़ा गया है। जैसे ही बिना नंबर इनोवा को रोकने की कोशिश की गई वैसे ही इनोवा में बैठे हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में चार बदमाशों को पैर में गोली लगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित सरधानिया और दीपक नांदल के शूटर हैं। इनकी पहचान झज्जर के रहने वाले विनोद पहलवान, सोनीपत के रहने वाले पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु के रूप में की गई, जिन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें