सिक्किम : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गंगटोक पहुंचे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने उनका स्वागत किया है। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गंगटोक में राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन भी किया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारी डेयरी सम्मेलन में कहा कि, सहकारिता के माध्यम से देश के किसानों, शिल्पकारों, मछुआरों, आदिवासियों को सशक्त करने काम हो और इसके लिए सहकारिता मंत्रालय की विवेचना करनी चाहिए। अब तक सहकारिता कृषि विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा चलता रहा। उन्होंने बताया कि, करीब 70% दूध असंगठित रूप से बाज़ार में जाता है। यह जब असंगठित रूप से बाज़ार में जाता है तो किसानों को इसका सही मूल्य नहीं मिलता। हमारे लिए यह चुनौती है कि जो 70% असंगठित दूध बाज़ार में जाता है उसको कम कर 20% पर लाना है।
News & Image Source : (Twitter) @AHindinews