बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ सिनेमाघरों में आज यानी 15 मार्च को दस्तक दे चुकी है। इसमें उन्होंने कमांडो अरुण कटयाल का रोल निभाया है। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात मुंबई में ‘योद्धा’ की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी कियारा आडवाणी ने शिरकत की। बताते चले कि, इवेंट फिल्म की टीम और कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए। वहीं फिल्म ‘योद्धा’ की पहले दिन भिड़ंत अदा शर्मा की’ बस्तर’ से होने जा रही है।
सूत्रों की माने तो, सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ देशभक्ति से लबरेज एक फुल एक्शन फिल्म है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है। इसमें राशि खन्ना और दिशा पाटनी ने भी अहम भूमिका निभाई है। ‘योद्धा’ फिल्म की कहानी एक प्लेन हाइजैक पर आधारित है। इसमें सनी हिंदुजा ने खलनायक का रोल निभाकर छा गए हैं। इस फिल्म को करण जौहर ने अपूर्व मेहता, हीरू यश जौहर और शशांक खेतान के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने फिल्म का निर्देशन किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें