उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में मंगलवार को सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। मीडिया की माने तो, चेन पुलिंग हुई और ट्रेन क्रॉसिंग के पास रोक दी गई। आनन-फानन में ट्रेन में मौजूद यात्री खिड़की दरवाजा सबसे कूदकर ट्रेन से बाहर निकले। घटना की सूचना पाकर मौके पुलिस और रेलकर्मी ने जल्द आग बुझाने में सफल हो गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कौशांबी के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास सियालदह से अजमेर जा रही 12987 एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान यात्री घबराने लगे और बाहर आने के लिए आनन फानन में खिड़की-दरवाजों से कूदने लगे। वहीं, रेल कर्मचारी बिना किसी देरी के आग बुझाने में जुट गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। इसके साथ ही आग लगने की खबर पर ट्रेन को चेन पुलिंग रोका गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें