कॉरपोरेट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड एवं ”सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) के साथ “PRAGAMAN’ नामक एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत सीआईपीएल के द्वारा नोएडा और हैदराबाद में दो डेटा सेंटर स्थापित किए जाएंगे। नोएडा स्थित कॉरपोरेट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड (सीआईपीएल) ने भारत सरकार की कंपनी सिक्योरिटी प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉर्प से 137 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है।
इस करार के तहत सीआईपीएल नोएडा और हैदराबाद में दो डाटा सेंटर की स्थापना करेगी। इस ऐतिहासिक अनुबंध के साइन होने के मौके पर सीआईपीएल ने कहा कि कंपनी ने पिछले 15 वर्षों में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को जिम्मेदारी से पूरा किया है। कंपनी ने अपने बायन में भरोसा जताया कि आगे आने वाले समय में भी वो ऐसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को इसी जिम्मेदारी से पूरा करती रहेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें