उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में हुए जल भराव के संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से धरातल पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा कि – “बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ, जल पुलिस, राजस्व, फायर ब्रिगेड, विभागीय टीम तथा स्वैच्छिक संगठनों सहित 579 सदस्यों की कुल 34 टीमें निरन्तर कार्य कर रही हैं। हमारी सरकार प्राथमिकता के साथ लोगों को सुरक्षा एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है।”
सीएम धामी ने कहा कि – “जनपद में जिन क्षेत्रों में विगत दिनों में भारी वर्षा से जलभराव हुआ है या बाढ़ आई है, उन्हें आपदा क्षेत्र घोषित किया जाएगा। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आगामी तीन माह तक विद्युत, जल, अन्य सरकारी देय एवं ऋणों की वसूली को स्थगित रखा जाएगा। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तीव्रता से व्यापक सर्वेक्षण कराकर मानकानुसार राहत राशि का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।”
Courtsey : Twitter @pushkardhami
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #CMDhami #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें