मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट की घोषणा आज, 7 जनवरी, 2025 को कर दी गई है। दिसंबर सेशन के लिए परिणाम का एलान आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स को एंटर करके नतीजो की जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की ओर से सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) फाउंडेशन Dec सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर, 2024 को किया गया था। वहीं, अब इस सत्र के लिए रिजल्ट का एलान भी आधिकारिक वेबसाइट पर कर दिया गया है, जिसे कैंडिडेट्स पोर्टल पर देख सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाना होगा। अब, यहां, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, ‘दिसंबर 2024 परीक्षा अवधि के लिए फाउंडेशन परिणाम’। स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। यहां, पूछे गए क्रेडेंशियल, यानी अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें और परिणाम देखें पर क्लिक करें। आपका आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब अपना परिणाम जांचें और डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएमए फाउंडेशन दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम में प्रत्येक विषय में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, कुल अंक, रैंक, योग्यता स्थिति, नाम, रोल नंबर और अन्य डिटेल्स शामिल होगी। बता दें कि, सीएमए फाउंडेशन परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को सभी विषयों में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। इस परीक्षा या परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। बता दें कि सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट से पहले हाल ही में सीए फाइनल रिजल्ट की घोषणा की गई थी। यह परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी, जिसके लिए नतीजे हाल ही में संस्थान की ओर से जारी किए गए थे। एग्जाम में 11,500 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की थी। वहीं, दो स्टूडेंट्स ने एआईआर रैंक 1 पर कब्जा जमाया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें