बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार ‘अन्ना’ सुनील शेट्टी ‘धारावी बैंक’ से वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज में सुनील शेट्टी एक डॉन के लुक में नजर आ रहे हैं। सीरीज में विवेक ओबेरॉय पुलिस अफसर बने हैं। मीडिया की माने तो, ‘धारावी बैंक’ एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें सुनील शेट्टी धारावी के डॉन थलाइवन के किरदार में हैं। इस रोल के लिए सुनील ने साउथ इंडियन गेटअप अपनाया है। सफेद शर्ट, लुंगी, लम्बे बाल और दाढ़ी में सुनील शेट्टी बिल्कुल अलग दिख रहे हैं। वहीं विवेक ओबेरॉय जेसीपी जयंत गावस्कर के रोल में हैं, जो कि पुलिस अफसर बने हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, ‘धारावी बैंक’ के टीजर की शुरुआत धमाकेदार दृश्यों के साथ होती है। शुरुआत होती है अन्ना यानी सुनील शेट्टी के गजब के अंदाज में। तो बाइक पर फर्राटा भरते वर्दी में विवेक ओबेरॉय भी दमदार दिखते हैं। वेब सीरीज में दोनों आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें