मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह और न्यायमूर्ति आर महादेवन ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने दोनों को शपथ दिलाई। गौरतलब है, दोनों न्यायमूर्तियों के शपथ ग्रहण करने के साथ ही न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीश फिर से 34 हो गए, जो शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की स्वीकृत अधिकतम संख्या है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट को अब दो नए जज मिल गए हैं, इन नए जजों को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शपथ दिलाई। दोनों जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 34 पूरी हो गई। सीजेई डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को शपथ दिलाई। जस्टिस सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनने वाले पहले व्यक्ति हैं। इस शपथ समारोह में सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और बार के अधिकारी उपस्थित रहे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश पिछले हफ्ते की थी। जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह के सुप्रीम कोर्ट का जज बनते ही एक कीर्तिमान भी बन गया, वो मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाले पहले जज बन गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें