सभी महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद देखभाल एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ‘एमपी माय गव’ ने सभी नागरिकों से आहवान किया है कि वे अपना योगदान देने के लिए इस अभियान का एक सार्थक और उद्देश्यपूर्ण नाम सुझाएँ।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी mp.mygov.in पर लॉग इन कर अपनी प्रविष्टि जमा कर सकते हैं। इसकी लिंक – https://mp.mygov.in/task/suggest-name-campaign-ensure-safe-motherhood-and-proper-baby-care/ है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 है। इसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार और तृतीय पुरस्कार की राशि 3 हजार रूपये है।