सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गतिशक्ति संचार पोर्टल का शुभारंभ किया

0
234

संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली में गतिशक्ति संचार पोर्टल का शुभारंभ किया। एकीकृत और केंद्रीकृत पोर्टल देशभर में डिजिटल संचार बुनियादी ढांचे का सुचारू रूप से विस्‍तार करने की सुविधा प्रदान करेगा। डिजिटल आधारित विभिन्न परियोजनाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावी निगरानी रखने के लिए प्रक्रिया को व्‍यवस्थित बनाने के लिए इस पोर्टल की परिकल्पना की गई थी। पोर्टल का उद्घाटन करने के बाद श्री वैष्णव ने कहा कि यह पोर्टल देशभर में फाइवजी नेटवर्क शुरू करने में निश्चित रूप से मददगार होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार यह पोर्टल दूरसंचार बुनियादी ढांचे संबंधी कार्यों के लिए कारोबारी सुगमता प्रदान करेगा। दूरसंचार विभाग की ओर से इस पोर्टल को मध्‍य प्रदेश राज्‍य इलेक्‍ट्रोनिक्‍स विकास निगम ने विकसित किया है। इससे आत्‍मनिर्भर भारत अभियान को बढावा मिलेगा।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here