फिल्म ’72 हूरें’ के सह-निर्माता अशोक पंडित ने मंगलवार को कहा कि सेंसर बोर्ड ने सात जुलाई को रिलीज होने वाले फिल्म के ट्रेलर को प्रमाण पत्र प्रदान करने से इनकार कर दिया है। संजय पूरन सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर ने मुख्य भूमिका निभाई है और यह हिंसक चरमपंथ के परिणामों पर आधारित है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवाद के काले सच पर आधारित फिल्म 72 हूरें टीजर के साथ ही चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा की गई थी कि ये 28 जून को आ रहा है। मीडिया की माने तो केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 72 हूरें के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। मीडिया की माने तो सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसके ट्रेलर को आपत्तिजनक मानते हुए रिजेक्ट कर दिया है। अब फिल्म के ट्रेलर को थिएटर में नहीं दिखाया जाएगा। ऐसे में मेकर्स ने बुधवार को इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म रिलीज कर दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



