सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुंछ में आतंकी हमले व जवानों के बलिदान के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सोमवार को जम्मू पहुंचेंगे। वे राजोरी-पुंछ में हालिया आतंकवाद की घटनाओं तथा आतंकवाद निरोधक ग्रिड को मजबूत करने के संबंध में अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। मीडिया की माने तो, सैन्य प्रमुख अपने दौरे के दौरान वर्तमान आतंकवाद निरोधक ऑपरेशन तथा हालिया आतंकी हमलों में जवानों की शहादत के संबंध में चर्चा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, यह दौरा पुंछ जिले में काफिले पर आतंकी हमले में चार सैनिकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद हो रहा है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि सेना प्रमुख के जम्मू दौरे के दौरान हाल में हुए आतंकी हमले में बलिदान हुए जवानों और क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा करने की संभावना है। पुंछ-राजौरी सेक्टर 16 कोर की जिम्मेदारी है जिसकी कमान में नियमित बदलाव होने जा रहा है। मौजूदा लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेव को कमान सौंप रहे हैं। सेना मुख्यालय भी स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और वहां के आपरेशन पर बारीकी से नजर रख रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें