सैमसंग Neo QLED TV की Booking कल से शुरू

0
130

सैमसंग के प्रीमियम Neo QLED TV का इस वर्ष जनवरी में CES 2023 के दौरान पेश किया गया। मीडिया की माने तो, 2023 लाइनअप भारत में आने ही वाला है। उपभोक्ता 21 अप्रैल से 3 मई 2023 के बीच सभी अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरों और Samsung.com, अमेज़न तथा फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोरों पर अपने Neo QLED TV बुक कर सकते हैं और अर्ली ऑर्डर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं एडवांस बुकिंग करा कर वे कई अन्य रोमांचक लॉन्च ऑफर भी हासिल कर सकेंगे। यूजर्स 50 इंच और 55 इंच के Neo QLED TV के लिए 5,000 रुपये में अर्ली ऑर्डर दे सकते हैं और खरीद के समय 10,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसी तरह 8K TV सहित 65-इंच के Neo QLED TV की बुकिंग 5,000 रुपये में की जा सकेगी और उपभोक्ता जब उसके लिए अंतिम भुगतान करेंगे तब उन्हें 15,000 रुपये की छूट भी मिलेगी।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Samsung के प्रीमियम NEO QLED टेलिविजन को इस वर्ष जनवरी में CES 2023 के दौरान पेश किया गया था। इसे इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स और Samsung.com, अमेजन समेत फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। आप अपना NEO QLED टीवी बुक कर सकते हैं और अर्ली ऑर्डर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप एडवांस बुकिंग कराते हैं तो आपको कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे। यूजर्स 50 इंच और 55 इंच के NEO QLED टीवी के लिए 5000 रुपये में अर्ली ऑर्डर दे सकते हैं और खरीद के समय 10,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसी तरह 8K TV समेत 65 इंच के Neo QLED TV की बुकिंग 5000 रुपये में की जा सकेगी। यूजर्स जब लास्ट पेमेंट करेंगे तो उन्हें 15,000 रुपये की छूट दी जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here