मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपनी ए सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जोड़ने जा रही है। भारतीय ग्राहकों के लिए लाए जा रहे इस फोन का नाम Samsung Galaxy A06 होगा। दरअसल, सैमसंग के नेक्स्ट गैलेक्सी ए सीरीज फोन को बीआईएस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस वेबसाइट पर लॉन्च होने के साथ ही यह माना जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्द इस फोन को इंडियन मार्केट में ला रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग के नए फोन को बीआईएस के साथ SM-A065F/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। हालांकि, बीआईएस लिस्टिंग से इस फोन को लेकर बहुत सी जानकारियां अभी तक सामने नहीं आई हैं। लेकिन, यह कंफर्म है कि सैमसंग का यह नया फोन ग्राहकों के लिए डुअल सिम सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। Galaxy A06 को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी का यह फोन एक सस्ता स्मार्टफोन होगा। इस फोन के साथ यूजर को रोजमर्रा के टास्क बिना किसी परेशानी के करने की सुविधा रहेगी। फोन की खूबियों को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से किसी तरह की ऑफिशियल जानकारियां कंफर्म नहीं की गई हैं।
इन स्पेक्स के साथ आ सकता है Galaxy A06 (संभावित)
- Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन को कंपनी MediaTek Helio G85 processor के साथ ला सकती है।
- फोन में बेसिक वाईफाई फीचर्स (2.4GHz और 5GHz) की सुविधा दी जा सकती है।
- Samsung Galaxy A06 फोन 6GB रैम के साथ लाया जा सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें