सोनभद्र: ड्रिलिंग के दौरान खदान धंसने से एक मजदूर की मौत, 15 श्रमिक दबे होने की आशंका

0
82

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार दोपहर ड्रिलिंग के दौरान खदान धंस गयी। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और करीब 15 श्रमिकों के दबे होने की आशंका है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की राहत टीमें पहुंची हुई हैं और बचाव कार्य जारी है। मृतक की पहचान राजू सिंह गोंड के रूप में हुई है।

आप को बता दे, हादसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के अगले आधे घंटे में हुआ। उस वक्त करीब 15 श्रमिक खदान में काम कर रहे थे। अचानक एक तरफ की दीवार धंस गई और मलबा करीब डेढ़ सौ फीट नीचे गिरा, जिससे कई मजदूर दब गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और मलबा हटाने के लिए पोकलेन मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। सोशल क्लास से जुड़े अधिकारी जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने बताया कि यह घटना जनजातीय नायक बिरसा मुंडा की जयंती के दिन हुई है और सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है।

Image source: सोशल मीडिया

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here