सोनीपत: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत के खरखौदा फिरोजपुर बांगर क्षेत्र में बिना लाइसेंस संचालित एक दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। औषधि नियंत्रक विभाग (एफडीए) की टीम ने वरिष्ठ ड्रग कंट्रोल अधिकारी राकेश दहिया की अगुवाई में छापा मारकर इस अवैध फैक्ट्री को पकड़ा है। फैक्ट्री में एंटीबायोटिक दवाओं का उत्पादन किया जा रहा था, जिसके लिए किसी भी प्रकार की वैध अनुमति नहीं थी। टीम और पुलिस ने यहां से एक योगेश नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है, उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं इस फैक्टरी के मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें राजस्थान तक छापेमारी की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश की कंपनियों की बनाई जाती हैं दवाएं
फैक्ट्री का मालिक मनोज राजस्थान का रहने वाला है। जोकि मौके पर नहीं था, जबकि टीम ने मौके पर सिरसा के रहने वाले योगेश को पकडा है, जोकि फैक्टरी की देखरेख करता है। जांच में सामने आया कि यहां हिमाचल प्रदेश की तीन कंपनियों की दवाएं बनाई जा रही थीं। टीम ने दवा की गुणवत्ता जांच के लिए छह सैंपल लिए हैं। कार्रवाई के दौरान टीम ने फैक्ट्री में मौजूद मशीनों, कच्चे माल और तैयार दवाओं को सील कर दिया। जब्त की गई दवाओं में पेंटाप्राजोल, सिफैक्जीम-200 (माइकोसेफ-एलबी 200), एजिथ्रोमाइसीन-200 (रिक-200) और एमोक्सी प्लस क्लेवम एट शामिल हैं। इन दवाओं व उनके बाक्स पर महाराष्ट्र के मुम्बई थाने में संचालित मैक्स सेल लाइफ केयर, हिमाचल के जिला सोलन, तहसील नालागढ़ स्थित पैराडाक्स फार्मासुटिकल कंपनी के निर्माण व मार्किटिंग भी अंकित है। जोकि सीधे तौर पर संबंधित कंपनियों के भी राजस्व का नुकसान है।
वहीं औषधि विभाग के अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि फिरोजपुर बांगर क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रही एक दवा फैक्टरी में हमने छापेमारी की है और यहां से भारी मात्रा में अवैध दवाएं बरामद की है। यहां से एक योगेश नाम के शख्स को पकड़ा गया है। उसने बताया है कि उसका जीजा मनोज इस फैक्टरी का मालिक है। वह राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। इससे पूछताछ की जा रही है कि कहां-कहां से सामान लाता था और कहां सप्लाई होता था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala