मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड रोड पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि असंतुलित होकर वह सड़क की दूसरी साइड में चली गई और एक अन्य कार से टकरा गई। अचानक हुई टक्कर से पीछे से बुलेट और एक दूसरी कीया कार भी टकरा गई। हादसे में कार सवार दो छात्रों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मृत छात्रों की पहचान गुरुग्राम के नाथूपुर निवासी अक्षित व दिल्ली के घिटोरिनी निवासी दक्ष के रूप में की। हादसे में नाथूपुर निवासी ध्रुव, सोहना निवासी मोहित व पलवल निवासी ईश्वर घायल हो गए। बताया जाता है कि अक्षित, दक्ष और ध्रुव सोहना के केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष के छात्र थे। तीनों सोमवार सुबह टाटा अल्ट्रोस कार से गुरुग्राम से निकले थे। अक्षित कार चला रहे थे। भोंडसी टोल प्लाजा के आगे मुंबई एक्सप्रेस-वे के पास इनकी कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क के डिवाइडर से टकराई और बिजली के पोल को उखाड़ते हुए गलत साइड में चली गई। इस दौरान हादसे में कार में बैठे अक्षत और दक्ष की मौत हो गई। सड़क के दूसरी ओर सोहना की तरफ से आ रही होंडा सिटी कार से टकरा गई। अचानक हुए हादसे के बाद सोहना की तरफ से बुलेट से आ रहे ईश्वर की भी कार से टक्कर हो गई। इनके पीछे से आ रही कीया कार भी टकरा गई। होंडा सिटी कार चालक मोहित और बुलेट सवार ईश्वर घायल हो गए। मोहित गुरुग्राम के उद्योग विहार ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। भोंडसी पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी। वहीं तीनों घायलों का इलाज गुरुग्राम के निजी अस्पताल में चल रहा है। थाना पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कार अनियंत्रित क्यों हुई। क्या कोई वाहन सामने से आया या फिर कोई जानवर को बचाने के चक्कर में दुर्घटना हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें