पश्चिमी अमेरिकी राज्य में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि एक (अज्ञात) नाबालिग स्टूडेंट को गोली चलाने के सिलसिले में ढूंढा जा रहा है। उसने एक पिस्तौल निकाली और गोली चलानी शुरू कर दी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका में गन कल्चर बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। इसकी वजह से आए दिन गोलीबारी की वारदातें होती रहती हैं। अमेरिका में खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों के संबंध में परिसर के अंदर गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार (22 मार्च) अमेरिका के कोलोराडो में हुआ। अमेरिका के कोलोराडो राज्य में एक स्टूडेंट ने गोली चलाने के वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग स्टूडेंट ने स्कूल के दो स्टाफ को गोली मार दी और फिर भाग गया। इस हालिया घटना ने अमेरिका की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवालिया निशान लगा दिया है। हालांकि, पुलिस आरोपी छात्र का पता लगाने में जुट गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें