सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्रतिष्ठा का हर तरफ उल्लास है। इस बीच पीएम मोदी ने मंदिरों में सफाई अभियान चलाए जाने की अपील की है। मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद मंदिरों में साफ-सफाई की जारी है।
भोपाल के दुर्गा मंदिर में मंत्री सारंग ने की सफाई
बता दें कि, आज शनिवार को भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग ने मंदिर में सीढ़ियों से लेकर फर्श तक की सफाई की। मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी के आवाह्न पर अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नरेला विधानसभा के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वार्ड 69 स्थित दुर्गाधाम मन्दिर में दर्शन-पूजन के पश्चात मन्दिर प्रांगण में ‘स्वच्छता सेवा’ की। मेरा नरेला परिवार के समस्त धर्मप्रेमियों से अनुरोध है कि अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।
जय श्री राम🚩
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आवाह्न पर अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नरेला विधानसभा के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज वार्ड 69 स्थित दुर्गाधाम मन्दिर में दर्शन-पूजन के पश्चात मन्दिर प्रांगण… pic.twitter.com/vH5akGJOHr
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) January 13, 2024
इंदौर में मंत्रि कैलाश विजयवर्गीय ने पोछा लगाकर सफाई की
वही, इंदौर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर के नंदा नगर के साईं मंदिर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने सफाई की। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य का दिन है की 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा- प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज हर भारतीय स्वच्छता को जीवनचर्या का अभिन्न हिस्सा बना कर देश के विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए आह्वान पर आज इंदौर में स्वच्छता अभियान में सहभागिता कर श्रमदान किया। स्थानीय जनों के साथ साईं मंदिर एवं गोशाला के आसपास साफ सफाई की।
स्वच्छता ही सेवा !!!
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से आज हर भारतीय स्वच्छता को जीवनचर्या का अभिन्न हिस्सा बना कर देश के विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/ztYML1kV37
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 13, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें