केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि स्वच्छ भारत ही फिट इंडिया और सशक्त इंडिया का मूल आधार है। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजनों के अंतर्गत आज लखनऊ के नेहरू युवा केन्द्र और भारतीय खेल प्राधिकरण के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि हमें खेल और फिटनेस की संस्कृति विकसित करने पर बल देना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार खिलाडियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने लखनऊ के हजरतगंज से फिट इंडिया क्लीन इंडिया रैली को सवेरे झंडी दिखाकर रवाना किया। खेल मंत्री बाद में के0 डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर स्वच्छता की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान से देश का स्वरूप तो बदला ही है साथ ही लोगों की सोच में भी बदलाव आया है। उन्होंने स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता अभियान में भी हिस्सा लिया और शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
courtesy newsonair