स्वच्छता गतिविधियों में सहयोग करें स्वयंसेवी संस्थाएँ – मुख्यमंत्री श्री चौहान

0
210

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में कदम्ब और केसिया का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ लायंस क्लब की डॉ. सीमा सक्सेना, श्री सुयश कुलश्रेष्ठ तथा सुश्री सुषमा कुलश्रेष्ठ ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं को विशेष रूप से स्वच्छता गतिविधियों में सहयोग करना चाहिए।

लायंस क्लब ने भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों जैसे भदभदा विश्रामघाट, चित्तौड़ कॉम्प्लेक्स के बाहर, लहारपुर वन पार्क, कलियासोत डेम आदि पर लगभग 600 पौधे लगाए हैं। पॉलीथीन फ्री भोपाल के लिए क्लब के माध्यम से कपड़ों के थैलों का वितरण और नगर निगम के सहयोग से रहवासी सोसायटियों में गीले कचरे का निष्पादन कर कम्पोस्ट यूनिटों का निर्माण कराया जा रहा है।

आज लगाया गया कदम्ब, आयुर्वेद में अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है। इसके फूलों का विशेष महत्व है। प्राचीन वेदों और रचनाओं में कदम्ब के सुगन्धित फूलों का उल्लेख मिलता है। केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here