कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए दिशा निर्देश जारी किए गए। इसमें कहा गया कि बुखार, खांसी 5 दिनों से ज्यादा समय तक रहने पर डॉक्टर से मिलें। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अडल्ट्स के इलाज को लेकर रविवार (19 मार्च) को नई गाइडलाइंस जारी की। नए दिशा-निर्देशों में कहा गया कि एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि बैक्टीरियल इन्फेक्शन का क्लीनिकल संदेह न हो।
मीडिया सूत्रों की माने तो, देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में हाल ही में 42 कोरोना संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि की गई थी। लेकिन दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां 236 नए मामलों की पुष्टि की गई है। ऐसे में देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,915 पहुंच चुकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें