महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पाठ पर जमकर राजनीति हो रही है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को पुलिस की हिरासत में भेजने की मांग को खारिज करते हुए अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोंनो पर राजद्रोह की धारा लगाई गई है। जेल में शिफ्ट करने से पहले दोंनो का कोविड टेस्ट कराया गया जो कि निगेटिव निकला। राणा दंपति पर IPC की धारा 15A और 353 और बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत FIR दर्ज की गई है ,एवं राजद्रोह की धारा 124A भी लगायी गई है, राणा दंपति पर सरकारी सिस्टम को चुनौती देने का आरोप है। अदालत राणा दंपति की जमानत अर्जी पर आने वाली 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज लाउडस्पीकर विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं भाजपा नेता किरीट सोमैया पर भी हमले का मामला दिल्ली तक पहुंच चुका है। इस मामले में भाजपा प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में गृह सचिव से मुलाकात की और महाराष्ट्र के हालात के बारे में ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। सत्ता पक्ष के नेता और विपक्षी नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है।