नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल करने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के रूप में एक अनूठे अभियान की घोषणा की है। इसके संबंध में आज सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों व प्रशासकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस अभियान में देशभर में 100 करोड़ से अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा जो अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएंगे। यह युवा पीढ़ी को आने वाले अनेक सालों तक देश के विकास व सुरक्षा से जोड़ेगा। मेरा सभी से आग्रह है कि सभी देशभक्ति से ओतप्रोत इस अभियान में भाग लें।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित राज्यों के उपराज्यपालों व प्रशासकों ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उत्साह दिखाया। साथ ही इस अनूठी पहल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी का आभार भी व्यक्त किया।
News & Image Source : Twitter (@AmitShah)