हरिद्वार: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मिले कैलाश विजयवर्गीय, किया 400 पार सीटों का दावा

0
41
Image source: social media

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को उत्तराखंड के हरिद्वार आए जहां उन्होंने सबसे पहले मां दक्षिण काली की पूजा-अर्चना की। मीडिया की माने तो, इसके बाद निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वामी कैलाशानंद ने माता की चुनरी व नारियल भेंटकर तथा रुद्राक्ष की माला और शॉल ओढ़ाकर उन्हें आशीर्वाद दिया।

जानकारी के मुताबिक, कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि भाजपा ने 400 पार का लक्ष्य रखा है। इसे हासिल करने में कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 2019 में कुल 29 सीटों में 28 भाजपा जीती थी। इस बार वहां शत-प्रतिशत जीत हासिल होगी। स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दायित्व संभाल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हमेशा सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन में अपना योगदान दिया है। इतना ही नहीं उनका संतो के प्रति भी श्रद्धाभाव और आदर है। राजसत्ता और धर्मसत्ता के समन्वय से ही देश आगे बढ़ेगा।

बता दें कि जगद्गुरु आश्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव में स्थानीय मुद्दों के हावी होने के प्रश्न पर कहा कि कभी-कभी चुनाव में नगर निगम के मुद्दे भी अहम होते हैं। राष्ट्रीय मुद्दों को भुनाने में भाजपा की विफलता के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का वातावरण बन रहा है उससे भाजपा की लोकप्रियता और बढ़ी है। भाजपा केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। सूरत और इंदौर में निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ होने पर उन्होंने कहा कि सूरत में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इंदौर में कुछ निर्दलीय मैदान में हैं फिलहाल वह भाजपा की जीत से पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में पहले से ज्यादा सीट मिलने का दावा किया। कहा कि पश्चिम बंगाल में माहौल बदल रहा है। परिवर्तन के लिए वहां की जनता मन बना चुकी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here